कोविड-19 की स्थिति को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने राज्यों को दी ये सलाह, पढ़े पूरी रिपोर्ट

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (08/04/2023): केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने शुक्रवार को कोविड-19 की स्थिति को लेकर राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक की। इस दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने राज्यों को सतर्क रहने और कोविड-19 प्रबंधन के लिए पूरी तैयारी रखने की सलाह दिया है।

इसके अलावा उन्होंने राज्य के स्वास्थ्य मंत्रियों से 10 और 11 अप्रैल, 2023 को सभी अस्पताल बुनियादी ढांचे का मॉक ड्रिल करने और 8 और 9 अप्रैल, 2023 को जिला प्रशासन और स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ स्वास्थ्य तैयारियों की समीक्षा करने का आग्रह किया है।

गौरतलब है कि भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड के 6,050 नए मामले सामने आए हैं। अब देश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 4,47,45,104 हो गई है। वहीं सक्रिय मामले की संख्या 28,303 है।