टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (04/04/2023): कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अडानी मामले को लेकर एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला किया है। उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि अडानी की शेल कंपनी में 20,000 करोड़ किसके हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि 2000 वर्ग किलोमीटर ज़मीन चीन ने छीन लिया और जगहों के नाम भी बदल रहे हैं। इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास कोई जवाब नहीं, चुप क्यों हैं। उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि आख़िर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इतना डर क्यों है।
राहुल गांधी ने ट्वीट में लिखा है, “20,000 करोड़ अडानी की शेल कंपनियों में बेनामी पैसे किसके हैं – प्रधानमंत्री चुप, कोई जवाब नहीं! 2000 sq km ज़मीन चीन ने छीन ली, जगहों के नाम भी बदल रहे – प्रधानमंत्री चुप, कोई जवाब नहीं! प्रधानमंत्री जी, आख़िर इतना डर क्यों?”
आपको बता दें कि कल यानी सोमवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी को 2019 में ‘मोदी सरनेम’ टिप्पणी पर मानहानि के मामले में सूरत के सेशंस कोर्ट से जमानत मिल गई है। अब इस मामले में अगली सुनवाई 13 अप्रैल को होगी।