सीएम ने दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों के साथ की बैठक, दिए कई अहम निर्देश

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (04/04/2023): दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों साथ महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक की। इस बात की जानकारी दिल्ली मुख्यमंत्री कार्यलय ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर तस्वीरें शेयर करके दिया हैं।

दिल्ली के सीएमओ ने बताया कि “DJB को अब दिल्ली में पानी की कुल उपलब्धता और सप्लाई की दैनिक रिपोर्ट मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को देनी होगी। STP के पानी के पुनः उपयोग का पूरा प्लान बने, आसपास के पार्कों को भी दिया जाएगा पानी।”

सीएमओ ने आगे बताया कि “दिल्ली में कुल 450 से ज़्यादा जगहों को चिन्हित किया गया है जहाँ RO सिस्टम लगाकर जनता को साफ़ और स्वच्छ पानी देने का प्रबंध किया जाएगा। DJB की सभी योजनाओं को सरकार के अलग-अलग विभागों से जल्द स्वीकृति की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।”

आपको बता दें कि इस बैठक में दिल्ली जल मंत्री सौरभ भारद्वाज एवं दिल्ली जल बोर्ड के साथ अन्य विभागों के कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।।