टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (04/04/2023): देश में एक बार फिर कोरोना वायरस के मामले बढ़ने लगे हैं, जो कि चिंता का विषय बना हुआ है। वहीं अब देश में कोविड-19 की स्थिति पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा कि हमें कोरोना से घबराने की जरूरत नहीं है, बस सतर्क रहने की जरूरत है।
न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने कहा कि “हमें सतर्क रहने की जरूरत है लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है। वर्तमान में, देश में चल रहे ओमिक्रोन के सब-वैरिएंट ने अस्पताल में भर्ती होने वालों की संख्या में वृद्धि नहीं की है।”