टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (03 अप्रैल 2023): देश के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल शनिवार को उज्जैन के महाकाल मंदिर में दर्शन करने पहुंचे। अजीत डोभाल के आगमन के दौरान मंदिर परिसर में पुलिसकर्मियों को एक ड्रोन उड़ता दिखा। बिना अनुमति के ड्रोन उड़ता देख सुरक्षाकर्मी एलर्ट हो गए और ड्रोन की छानबीन करने लगे। महाकाल पुलिस के द्वारा 19 घंटे के बाद ड्रोन उड़ाने वाले युवक को तलाश कर उसके खिलाफ मामला दर्ज किया और ड्रोन कैमरा जब्त कर लिया गया।
बता दें कि शनिवार की रात जब राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल महाकाल दर्शन करने पहुंचे उसी दौरान पुलिस कर्मियों को मंदिर परिसर में एक ड्रोन उड़ता हुआ नजर आया। पुलिस द्वारा छानबीन किए जाने पर पता चला कि ड्रोन कैमरा उड़ाने वाले का नाम सरियश चतुर्वेदी है और वह नोएडा का निवासी है। सरियश बिना अनुमति के ही ड्रोन कैमरा उड़ा रहा था। महाकाल पुलिस के पूछताछ में सरियश ने बताया कि वह उज्जैन घूमने आया है और महाकाल मंदिर परिसर और आसपास वाले इलाके का वीडियो बना रहा था। पुलिस के मुताबिक ड्रोन कैमरा जब्त कर युवक पर धारा 188 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।।