टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (02 अप्रैल 2023): 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर देश में सियासत गरमा गई है। सत्तापक्ष और विपक्ष दोनों शक्ति प्रदर्शन करने में जुटी है। इस बाबत सोमवार को राजधानी दिल्ली में एम.के.स्टालिन की नेतृत्व वाली डीएमके की अगुवाई में तमाम विपक्षी पार्टी फिर एकबार एकजुट होंगे।
बता दें कि तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के.स्टालिन की अध्यक्षता में राजधानी दिल्ली के महाराष्ट्र सदन में “ऑल इंडिया फेडरेशन फॉर सोशल जस्टिस” अपना पहला राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित कर रहा है।
मिली जानकारी के मुताबिक “ऑल इंडिया फेडरेशन फॉर सोशल जस्टिस पूरे देश में सामाजिक न्याय के लिए लड़ने के के लिए एक समान मंच पर समान विचारधार वाले नेताओं, राजनीतिक दलों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, संगठनों और नागरिक समाज को एकजुट करना चाहता है। इस कार्यक्रम में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, सीपीआई (एम) महासचिव सीताराम येचुरी, सीपीआई महासचिव डी. राजा, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव, नेशनल कांफ्रेंस के नेता फारुख अब्दुल्ला, टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन, राकंपा विधायक छगन चंदकांत भुजबल, आप सांसद संजय सिंह, राजद सांसद मनोज कुमार झा, सांसद मोहम्मद बशीर, बीआरएस सांसद केशव राव, महाराष्ट्र एमएलसी महादेव जानकर, सांसद नवा कुमार सरानिया और पूर्व सांसद राजकुमार सैनी उपस्थित रहेंगे।