CMIE द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक देश में मार्च महीने में खूब बढ़ी बेरोजगारी, जानें कारण

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (02/04/2023): सेंटर फाॅर मोनिटरिंग इंडियन इकोनाॅमी (CMIE) ने कल यानी शनिवार को भारत में बेरोजगारी के आंकड़े जारी किए हैं। इस आंकड़े के मुताबिक मार्च के महीने में बेरोजगारी दर भारत में तेजी से बढ़ा है, जो तीन महीने के उच्च स्तर पर पहुंच चुका है।

सेंटर फाॅर मोनिटरिंग इंडियन इकोनाॅमी (CMIE) के द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, जनवरी महीने में बेरोजगारी दर 7.14 प्रतिशत था जो फरवरी में बढ़कर 7.45% हो गया था। तो वहीं मार्च महीने में बेरोजगारी दर 7.80% पर पहुंच गई है जो उच्च स्तर पर है। CMIE के आंकड़ों के मुताबिक, मार्च के महीने में भारत में शहरी बेरोजगारी दर 8.4% हो गया है जबकि ग्रामीण बेरोजगारी दर 7.5% पर है।

इस पर CMIE के मैनेजिंग डायरेक्टर महेश व्यास ने न्यूज़ एजेंसी पीटीआई से कहा कि “मार्च 2023 में भारत का लेबर मार्केट खराब हो चुका है। बेरोजगारी बढ़ने की सबसे बड़ी वजह देश में बड़ी छंटनी है, जो 39.8 फीसदी है। लेबर मार्केट की स्थितियों में गिरावट के कारण फरवरी में रोजगार दर 36.9% से गिरकर मार्च में 36.7% हो गई है। इस अवधि के दौरान कर्मचारियों की संख्या भी 409.9 मिलियन से घटकर 407.6 मिलियन हो चुकी है।”

CMIE के आंकड़ों के मुताबिक इस साल मार्च महीने में सबसे ज्यादा बेरोजगारी दर हरियाणा में 26.8% था। इसके बाद राजस्थान में 26.6%, जम्मू और कश्मीर में 23.1%, सिक्किम 20.7%, बिहार में 17.6% और झारखंड में 17.5% बेरोजगारी दर दर्ज किया गया है। तो वहीं उत्तराखंड में 0.8%, पुडुचेरी में 1.5% और गुजरात में 1.8% में बेरोजगारी दर दर्ज किया था।