उत्तर-पश्चिम भारत में बारिश, आंधी और ओलावृष्टि की संभावना : आईएमडी के वैज्ञानिक

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (30/03/2023): राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर-पश्चिम भारत में मौसम में बदलाव देखने को मिला है। मौसम विभाग ने पश्चिमी हिमालय क्षेत्र सहित पूरे उत्तर-पश्चिम भारत में आने वाले 2 दिनों में बारिश, आंधी और ओलावृष्टि होने की संभावना जताई है। साथ ही उन्होंने बताया कि अभी लू की कोई संभावना नहीं है और पूरे भारत में मौसम सामान्य है।

आईएमडी के वैज्ञानिक डॉ नरेश ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई से कहा, “दिल्ली में कल की बारिश पश्चिमी विक्षोभ के कारण हुई थी। आने वाले 2 दिनों में पश्चिमी हिमालय क्षेत्र सहित पूरे उत्तर-पश्चिम भारत में बारिश, आंधी और ओलावृष्टि की संभावना है। पूरे भारत में तापमान सामान्य है और अभी लू की कोई संभावना नहीं है।”