दिल्ली में पीएम मोदी के खिलाफ फिर लगे पोस्टर , ‘क्या भारत के PM पढ़े-लिखे होने चाहिए?’

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (30/03/2023): राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच पोस्टर वार शुरू हो गया है जो थमने का नाम नहीं ले रहा है। वहीं अब एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ पोस्टर लगाए गए हैं। इस पोस्टर पर लिखा है- “क्या भारत के पीएम पढ़े लिखे होने चाहिए?” ये पोस्टर दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में लगाए गए।

वहीं सबसे पहले आम आदमी पार्टी की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ पोस्टर लगाए गए थे, जिस पर “मोदी हटाओ, देश बचाओ” लिखा था। इस पोस्टर पर प्रिंटिंग प्रेस की डिटेल्स नहीं दिया गया था जिसके वजह से कई लोगों के ऊपर एफआईआर दर्ज किया गया था और कुछ लोगों को गिरफ्तार किया था। जिसके बाद दिल्ली भारतीय जनता पार्टी के नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने पलटवार करते हुए केजरीवाल के खिलाफ पोस्टर लगाए थे, जिस पर ‘अरविंद केजरीवाल को हटाओ, दिल्ली बचाओ’ लिखा था।

आपको बता दें कि दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने आज देशभर में ‘मोदी हटाओ, देश बचाओ’ के पोस्टर लगाने का ऐलान किया था।