टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (30/03/2023): राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज आज स्वास्थ्य विभाग से जुड़े अधिकारियों और विशेषज्ञ डॉक्टरों के साथ बैठक करेंगे।
इस बैठक में स्वास्थ्य विभाग के विशेष सचिव, महानिदेशक स्वास्थ्य सेवाएं, ऑक्सीजन व जांच के नोडल अधिकारी व LNJP समेत कई अस्पतालों के चिकित्सा निदेशक मौजूद रहेंगे।
आपको बता दें कि बुधवार को जारी स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 300 नए मामले सामने आए हैं। कोरोना से 163 लोग ठीक हुए हैं और 2 लोगों की मौत हुई हैं। संक्रमण दर 13.89 फीसदी है। तो वहीं कोरोना के सक्रिय मामले की संख्या 806 है।