रामनवमी पर जहांगीरपुरी में ‘श्री राम भगवान प्रतिमा यात्रा’ की नहीं मिली अनुमति

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (29/03/2023): आज देशभर में रामनवमी का त्योहार मनाया जा रहा है। इस मौके पर दिल्ली पुलिस ने जहांगीरपुरी इलाके में ‘श्रीराम भगवान प्रतिमा यात्रा’ निकालाने की अनुमति नहीं दी है। इसी तरह रमजान के दौरान मौर्या एन्क्लेव क्षेत्र में एक पार्क में नमाज पढ़ने की भी अनुमति नहीं दी गई है। इस बात की जानकारी दिल्ली पुलिस ने दी है।

इस मामले में दिल्ली पुलिस ने बताया कि “दंगा प्रभावित जहांगीरपुरी इलाके में श्री राम भगवान प्रतिमा यात्रा (रामनवमी जुलूस) निकालने की अनुमति नहीं दी गई है। इसी तरह, मौर्या एन्क्लेव क्षेत्र में, अन्य समुदाय के पास पार्क में रमज़ान के कार्यक्रम से इनकार किया गया है और मस्जिद के अंदर करने का सुझाव दिया गया है, जैसा कि पहले होता था।”

आपको बता दें कि पिछले साल जहांगीरपुरी इलाके में हनुमान जयंती के जुलूस के दौरान हिंसा हो गई थी।।