कर्नाटक में चुनावी बिगुल: चुनावी तारीखों का हुआ एलान

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (29 मार्च 2023): कर्नाटक में बजा चुनावी बिगुल, चुनाव आयोग द्वारा तारीखों का एलान कर दिया गया है।

बता दें कि चुनाव आयोग ने तारीखों का एलान कर दिया है। चुनाव आयोग द्वारा एक ही चरण में कर्नाटक विधानसभा चुनाव कराने का फैसला लिया गया है। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस में जानकारी देते हुए बताया कि कर्नाटक में 10 मई को विधानसभा चुनाव होना है, वहीं 13 मई को नतीजे घोषित किए जाएंगे।

बता दें कि चुनाव आयोग द्वारा प्रेस वार्ता में कहा गया है कि 24 मई से पहले पूरी प्रक्रिया संपन्न कर ली जाएगी। कर्नाटक में 58,282 मतदान केंद्र हैं जिसमें से 20,866 शहरी केंद्र हैं। इनमें से 50% मतदान केंद्र यानी 29,140 पर वेबकास्टिंग की जाएगी।

कर्नाटक के कुल 225 विधानसभा सीटों (224+1, एंग्लो इंडियन के लिए रिजर्व सीट) पर चुनाव आयोग द्वारा एक ही चरण में चुनाव कराने का निर्णय लिया गया है। चुनाव आयोग द्वारा मतदान की तारीख 10 मई और नतीजे 13 मई को घोषित किए जाएंगे।