लोग 130 करोड़ जनता को बोझ मानते हैं और मैं उन्हें बाजार मानता हूं: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (28/03/2023): केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज यानी मंगलवार को एसोचैम के वार्षिक सत्र ‘Bharat@100’ के कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने भारत की 130 करोड़ की आबादी को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि “कुछ लोग 130 करोड़ की आबादी को बोझ समझते हैं लेकिन मैं 130 करोड़ की आबादी को एक बड़ा बाजार मानता हूं। पीएम मोदी ने पिछले 9 वर्षों में देश के विकास के लिए काम किया है।”

उन्होंने आगे कहा कि “पीएम मोदी ने हमारे सामने दो लक्ष्य रखे हैं। पहला यह है कि भारत 2047 तक एक विकसित देश बन जाए, और दूसरा यह है कि हम 2025 तक 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बन जाएं।”

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि “G20 का मौका दुनिया के कई देशों को मिला और भारत को भी मिला। अब तक G20 जहां-जहां हुए सभी देशों ने 4 से ज्यादा स्थानों पर G20 की बैठक नहीं की। भारत ने 59 स्थानों पर G20 बैठक कीं और सभी राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों में बैठक करके एक चेतना जागृत की।”