टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (28/03/2023): राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कई इलाके में 29 और 30 मार्च को पानी की सप्लाई बंद रहेगी। इस बात की जानकारी दिल्ली जल बोर्ड ने आज यानी मंगलवार को आदेश जारी करके दिया है। दिल्ली जल बोर्ड के मुताबिक, “शमशान घाट सुल्तानपुर से दादा मांडू तालाब कराला तक नई बिछाई/बदली गई 1500 एमएम व्यास एमएस रॉ वाटर मेन के इंटरकनेक्शन के कार्य के कारण कई इलाके में 29 मार्च को प्रातः 10:00 बजे से 30 मार्च को प्रातः 08:00 बजे तक 22 घंटे पानी की आपूर्ति नहीं हो पाएगी।”
दिल्ली जल बोर्ड ने जारी आदेश में इस क्षेत्र से संबंधित निवासियों को सलाह दिया है कि वे आवश्यकता के अनुसार पर्याप्त मात्रा में पानी पहले से जमा कर लें। पानी का टैंकर मांगे जाने पर उपलब्ध कराया जाएगा। इसके लिए दिल्ली जल बोर्ड ने केंद्रीय कंट्रोल रूम नंबर 1916 जारी किया है। इसके साथ ही दिल्ली जल बोर्ड ने क्षेत्र अनुसार हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है ताकि आवश्यक पड़ने पर दिए गए नंबर पर कॉल कर टैंकर मंगवा सकते हैं।
दिल्ली जल बोर्ड के मुताबिक नांगलोई, मुंडका गांव सहित आसपास की कॉलोनियां, हिरन कुदना गांव, कमरुद्दीन नगर, निहाल विहार, रणहौला गांव, बक्करवाला, नांगलोई जेजेसी और कैंप, ज्वालापुरी, राजधानी पार्क, फ्रेंड्स एन्क्लेव, कविता कॉलोनी, कॉलोनियों का मोहन गार्डन मैदान, मछली बाजार बूस्टर कमांड एरिया कॉलोनियां, विकास नगर कॉलोनियों का समूह, उत्तम नगर कॉलोनियों का समूह, मटियाला क्षेत्र, हस्तसाल, दिचाओं कलां, झरोड़ा गांव, मित्राओं गांव, गोपाल नगर कॉलोनियों का समूह, सैनिक एन्क्लेव, सभी निकटवर्ती कॉलोनियों के साथ, बदुसराय, दौलतपुर, हसन पुर, खरखरी, झुलजुली, उजवा और रावता में जलापूर्ति प्रभावित रहेगा।