टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (26/03/2023): कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य ठहराए जाने के विरोध में कांग्रेस पार्टी के नेता और कार्यकर्ता आज यानी रविवार को राजघाट पर एक दिवसीय संकल्प सत्याग्रह कर रही है। वहीं इस संकल्प सत्याग्रह में शामिल होने से पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बात करते हुए भारतीय जनता पार्टी की केंद्र सरकार पर राहुल गांधी को नहीं बोलने देने का आरोप लगाया है।
उन्होंने कहा कि “बीजेपी राहुल गांधी को बोलने नहीं दे रही है। राहुल गांधी देश और जनता के हक के लिए लड़ रहे हैं और हम रुकेंगे नहीं। आज हम गांधी स्मारक जा रहे हैं और वहां सत्याग्रह करेंगे।”
आपको बता दें कि इस संकल्प सत्याग्रह में कांग्रेस पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस नेता जगदीश टाइटलर राजघाट, जयराम रमेश, केसी वेणुगोपाल और कांग्रेस के कई अन्य नेता शामिल हैं।