दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने मनीष सिसोदिया को 5 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेजा

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (22/03/2023): आबकारी नीति मामला में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री को 5 अप्रैल 2023 तक न्यायिक हिरासत में भेजा। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पांच दिनों की रिमांड खत्म होने के बाद आज यानी बुधवार को मनीष सिसोदिया को दिल्ली के राउज एवेन्यु कोर्ट में पेश किया। प्रवर्तन निदेशालय ने मनीष सिसोदिया से पूछताछ करने के लिए आगे की रिमांड नहीं मांगी, जिसके बाद कोर्ट ने मनीष सिसोदिया को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक, “मनीष सिसोदिया ने सुनवाई के दौरान कोर्ट से आग्रह किया कि उन्हें न्यायिक हिरासत के दौरान कुछ धार्मिक और आध्यात्मिक पुस्तकें ले जाने की अनुमति दी जाए। कोर्ट का कहना है कि आप इस संबंध में अर्जी दें, हम अनुमति देंगे।”

आपको बता दें कि सीबीआई ने आबकारी नीति घोटाला मामला में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को 26 फरवरी को गिरफ्तार किया था।