दिल्ली: राजधानी में पीएम मोदी के खिलाफ लगे आपत्तिजनक पोस्टर, 6 लोग गिरफ्तार

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (22/03/2023): राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्टर लगाए गए। दिल्ली पुलिस ने इस मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए कुल 100 एफ़आईआर दर्ज किए हैं और 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं आम आदमी पार्टी (AAP) के कार्यालय से निकलते हुए एक वैन से भी पोस्टर जब्त किए गए हैं।

इस मामले में न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने स्पेशल सीपी दीपेंद्र पाठक के हवाले से बताया कि “दिल्ली पुलिस ने पूरे शहर में पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्टर लगाने के लिए 100 एफ़आईआर दर्ज की, जबकि 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया। पोस्टरों में प्रिंटिंग प्रेस का ब्योरा नहीं था। प्रिंटिंग प्रेस अधिनियम और संपत्ति अधिनियम की धाराओं के तहत एफ़आईआर दर्ज की गई है।” स्पेशल सीपी दीपेंद्र पाठक ने आगे बताया कि “आप कार्यालय से निकलते ही एक वैन को भी रोका गया। कुछ पोस्टर जब्त किए गए और गिरफ्तारियां की गईं।”

आपको बता दें कि राजधानी दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में दीवारों और खंभों आईपर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ पोस्टर लगाए गए थे। इस पोस्टर पर लिखा था- “मोदी हटाओ, देश बचाओ।”