टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (21/03/2023): दिल्ली विधानसभा में आज यानी मंगलवार को दिल्ली सरकार का बजट पेश होने वाला था लेकिन केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दिल्ली के बजट को मंजूरी नहीं दी है। इसे लेकर आम आदमी पार्टी की सरकार और केंद्र की सरकार में टकराव बढ़ गया है। इसी कड़ी में केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने आम आदमी पार्टी की सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने सारा पैसा विज्ञापन पर खर्च किया है।
केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा कि “उन्होंने(AAP) अपने दिल्ली का बजट पेश किया है लेकिन उनके बजट में काफी विसंगति है जिसका जवाब मांगा गया है लेकिन वे हाय तौबा कर रहे हैं। सारा पैसा तो उन्होंने विज्ञापन पर खर्च कर दिया है। दिल्ली का विकास रुका हुआ है। गलियों में पानी भरा है।”
उन्होंने आगे कहा कि “लोगों के पास रहने के लिए मकान नहीं है। वे(AAP) लोगों में दुष्प्रचार कर रहे हैं कि उनका बजट रोका गया है पर उनसे केवल स्पष्टीकरण मांगा गया है, वे(AAP) दे देंगे तो बजट पास हो जाएगा।”