IHGF Delhi Fair: एग्जिबिटर अरुण कुमार से खास बातचीत, EPCH की व्यवस्था को लेकर क्या कहा

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (20/03/2023): इंडिया एक्सपो मार्ट ग्रेटर नोएडा में 15 मार्च से 19 मार्च तक IHGF दिल्ली फेयर का आयोजन हुआ । इस फेयर में भारत के अलग-अलग क्षेत्रों से एग्जिबिटर आते हैं और अपना समान बचते हैं। इसी कड़ी में IHGF दिल्ली फेयर को लेकर एग्जिबिटर अरुण कुमार से टेन न्यूज़ नेटवर्क के संवाददाता ने खास बातचीत की।

एग्जिबिटर अरुण कुमार अपने स्टाल में केवल ऊन से बने प्रोडक्ट बेचते हैं और उन्होंने अपने प्रोडक्ट की खासियत के बताते हुए कहा कि हमारे सभी प्रोडक्ट ऊन से बने हुए है। सब कुछ हैंड मेड है और मशीन से कुछ भी नहीं बना है। ये हमारे अपनी इनोवेशन है। सारे डिजाइन हाथ से बनाए गए हैं इंटरनेट से कुछ भी नहीं लिया गया है। उनके कंपनी दिल्ली में स्थित है। साथ ही उन्होंने कहा कि इस बार का फेयर उतना अच्छा नहीं है और बायर्स भी बहुत कम है।

इस बार के IHGF व्यवस्था से क्या आप संतुष्ट हैं? इसके जवाब में उन्होंने कहा कि इंप्रूवमेंट तो हर साल होता है लेकिन कुछ ना कुछ कमियां हर साल रह जाती है और कमियों को पॉइंट आउट करना अच्छी बात नहीं है इसलिए मैं यहां की व्यवस्था से संतुष्ट हूं।।