टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (21/03/2023): दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दावा किया है कि दिल्ली विधानसभा में आज यानी मंगलवार को दिल्ली सरकार के पेश होने वाले बजट पर केंद्र सरकार ने रोक लगा दी है। इसके बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर दिल्ली के बजट को नहीं रोकने का अनुरोध किया है।
अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी को लिखे अपने पत्र में लिखा है, “देश के 75 साल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी राज्य का बजट रोका गया है। आप दिल्ली की जनता से क्यों परेशान हैं।”
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, गृह मंत्रालय ने दिल्ली सरकार से स्पष्टीकरण मांगा है क्योंकि इसका बजट आवंटन बुनियादी ढांचा क्षेत्र के बजाय विज्ञापन पर केंद्रित था। वहीं आम आदमी पार्टी सरकार ने कहा है कि गृह मंत्रालय झूठ बोल रहा है।