राहुल गांधी के आवास पर पहुंची पुलिस, कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने साधा निशाना

टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (19/03/2023)

‘यौन उत्पीड़न’ पीड़ितों के बारे में जानकारी मांगने के लिए पुलिस द्वारा दिए गए नोटिस के संबंध में स्पेशल सीपी (कानून-व्यवस्था) सागर प्रीत हुड्डा आज यानी रविवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के आवास पर पहुंचे है। इस मामले में कांग्रेस नेता पवन खेड़ा की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार डरी हुई है।

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि “पुलिस किस नियम के तहत 45 दिन पहले हुई भारत जोड़ो यात्रा का ब्यौरा लेने के लिए राहुल गांधी के आवास पर आ रही है। सरकार सोचती है कि वे जब चाहें हमारे घरों पर पुलिस भेज सकते हैं?”

उन्होंने आगे कहा कि “हम भारत जोड़ो यात्रा के दौरान उल्लेखित घटनाओं से संबंधित सवालों के जवाब नियमानुसार देंगे। वे महिलाओं के लिए बात करना चाहते हैं। हाथरस, कठुआ में उन्होंने क्या कार्रवाई की? पुलिस के पीछे सरकार है और हम सरकार से नहीं डरते।”

उन्होंने कहा कि “वे संसद को चलने नहीं दे रहे हैं। ये सरकार डरी हुई है। राहुल गांधी की टिप्पणी को हर बार हटा दिया जाता है। यह अस्वीकार्य है। उन्होंने मुझे रोकने की कोशिश की और कहा कि तुम्हें अंदर जाने की अनुमति नहीं है। क्या कोई कर्फ्यू है? क्या धारा 144 लागू है ?”

बता दें कि राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा के आखिरी दिन यानी 30 नवंबर को श्रीनगर में बयान दिया था कि आज भी महिलाओं के साथ यौन शोषण हो रहा है। इस मामले में दिल्ली पुलिस ने 16 मार्च को राहुल गांधी को नोटिस भेजकर कुछ सवालों के जवाब मांगा था। साथ ही दिल्ली पुलिस ने उन महिलाओं की जानकारी मांगा था, जिसने ऐसा कहा है।