डॉ राकेश कुमार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डॉक्टरेट(PHD) की उपाधि से अलंकृत किया

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (17 मार्च 2023): श्रीमद् भगवद्गीता में वर्णित श्लोक “कर्मण्येवाधिकारस्ते मा फलेषु कदाचन । मा कर्मफलहेतुर्भुर्मा ते संगोऽस्त्वकर्मणि ॥” को आत्मसात कर सदैव अपने मार्ग पर चलने वाले भारतीय हस्तशिल्प जगत के पितामह, हस्तशिल्प निर्यात संवर्धन परिषद (EPCH) के महानिदेशक एवं इंडिया एक्सपो मार्ट लिमिटेड के अध्यक्ष डॉ राकेश शर्मा को आज तीर्थंकर विश्वविद्यालय मुरादाबाद में आयोजित भव्य उपाधि अलंकरण समारोह में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डॉक्टरेट (PHD) की उपाधि से अलंकृत किया। अब डॉ राकेश शर्मा की कामयाबी की गाथा में एक और अध्याय जुड़ गया है। आज डॉ राकेश शर्मा को सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा डॉक्टरेट (PHD) की उपाधि देने के बाद बधाई देने वालों का तातां लगा है। देश ही नही दुनियाभर के हस्तशिल्प क्षेत्र से जुड़े कारीगर एवं उद्यमी बधाई दे रहे हैं।

बता दें कि इस कार्यक्रम में सूबे के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना, BJP के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह , तीर्थंकर विश्विद्यालय के कुलपति सुरेश जैन, MLC जयपाल सिंह, MLC डॉ हरि सिंह ढिल्लो, MLC सत्यपाल सिंह सैनी, विधायक मुरादाबाद रितेश कुमार गुप्ता, MLC गोपाल अनजान, मुरादाबाद जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ शैफाली सिंह, MLA बढ़ापुर कुंवर सुशांत सिंह की उपस्थिति रही।

इन प्रतिष्ठित सम्मान से सम्मानित हो चुके हैं डॉ राकेश शर्मा

“हैंडीक्राफ्ट मैन ऑफ इंडिया” डॉ राकेश शर्मा कई प्रतिष्ठित सम्मान से सम्मानित हो चुके हैं। जिनमें मुख्य इस प्रकार हैं:

• अंतर्राष्ट्रीय तमिल विश्वविद्यालय,USA द्वारा डॉ राकेश शर्मा को डी लिट की उपाधि प्रदान की गई है।

• जापान सरकार ने जापान के अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शन के लिए ” जेट्रो कमेंडेशन अवार्ड” से सम्मानित किया। इस सम्मान से सम्मानित होने वाले पहले भारतीय हैं।

• ग्रेटर नोएडा में अत्याधुनिक प्रदर्शनी केंद्र इंडिया एक्सपोजिशन मार्ट लिमिटेड का खांका तैयार करने, उसका DPR तैयार करने , उसे कार्यान्वित करने और सफलतापूर्वक चलाने के लिए “एमआईसीई में सर्वश्रेष्ठ पेशेवर” व्यक्तिगत श्रेणी में सफारी इंडिया दक्षिण एशिया यात्रा पुरस्कार से भी सम्मानित किया है ।

• प्रदर्शनी उत्कृष्टता पुरस्कारों में 2016 के लिए प्रदर्शनी उद्योग का “आयरन मैन”

• 14 वें वार्षिक अंतरराष्ट्रीय आतिथ्य और यात्रा पुरस्कार,2018 में वर्ष का “सर्वश्रेष्ठ MICE व्यक्ति”

• ‘हस्तशिल्प निर्यातक संघ’ द्वारा आयोजित ‘हस्तशिल्प शिखर सम्मेलन’ के दौरान हस्तशिल्प क्षेत्र में उनके सराहनीय योगदान के लिए ‘लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड`

• हस्तशिल्प क्षेत्र में उनके सराहनीय योगदान के लिए Indiasgratest.com द्वारा सुपर अचीवर अवार्ड से सम्मानित हो चुके हैं।

डॉ राकेश शर्मा को हस्तशिल्प क्षेत्र के विकास, हस्तशिल्प निर्यात को बढ़ावा देना उसका प्रोत्साहन एवं संवर्धन करना, प्रदर्शनी क्षेत्र के विकास में उनके सराहनीय योगदान के लिए उन्हें ऐसे कई अन्य प्रतिष्ठित सम्मान से सम्मानित किया जा चुका है।

आप के हैंडिक्राफ़्ट्स एवं प्रदर्शनी क्षेत्र के उल्लेखनीय कार्यों से प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी , पूर्व प्रधान मंत्री डॉक्टर मन मोहन सिंह , पीयूष गोयल , स्मृति ईरानी जैसे कई दिग्गज केंद्रीय मंत्री, कई राज्यों के मुख्यमंत्री , हैंडिक्राफ़्ट्स एवं MSME मंत्रीगण एवं दुनियाभर के बड़े आयातक भली भांति परिचित हैं।