अडानी मामले पर कांग्रेस ने कसा तंज,”पीएम मोदी का यह दोस्त अकेले ही हिंदुस्तान और संसद पर भारी है”

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली, (16/03/2023): अदानी विवाद को लेकर लगातार कांग्रेस पार्टी मोदी सरकार पर हमलावर है और सड़क से लेकर संसद तक हर दिन विरोध प्रदर्शन कर रही है। कांग्रेस पार्टी लगातार अदानी मामले में जेपीसी की मांग कर रही है वहीं भाजपा कह रही है कि मुद्दों से भटकाने के लिए कांग्रेस पार्टी यह खेल खेल रही है।

कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा ने आज केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला। कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि कुछ दिन पहले PM मोदी ने कहा- एक अकेला सब पर भारी। लेकिन यह बात उन्होंने अपने लिए नहीं, अपने दोस्त ‘रिंग मास्टर गोगो’ गौतम अडानी के लिए कही थी। PM मोदी का यह दोस्त अकेला ही पूरे हिंदुस्तान और संसद पर भारी पड़ रहा है।

पवन खेड़ा ने कहा कि कभी स्मृति ईरानी 400 रु. के सिलेंडर पर सड़कों पर बैठ जाती थीं, अब चुप हैं। जब चीन ने कानून मंत्री के राज्य में गांव बसा दिया तो वह चुप थे, पर आज वे भी बोले। हम जब भी JPC की बात करते हैं, ये ध्यान भटकाते हैं। यह पहली बार है जब सत्ताधारी दल संसद चलने नहीं दे रहा।