दिल्ली में पड़ने वाली भीषण गर्मी को देखते हुए सीएम केजरीवाल का मास्टर प्लान, नहीं होगी पानी की किल्लत

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (15 मार्च 2023): राजधानी में पड़ने वाली भीषण गर्मी को देखते हुए दिल्ली सरकार द्वारा गर्मियों में पानी की किल्लत ना हो और लोगों को किसी प्रकार के समस्याओं का सामना ना करना पड़े इस बाबत पूरा मास्टरप्लान तैयार कर लिया गया है।

सीएम केजरीवाल ने तैयार किया मास्टरप्लान

• Delhi के पानी का संपूर्ण इस्तेमाल और बर्बादी रोकने के लिए समयबद्ध काम करने का निर्देश।

• दिल्ली के सभी ट्यूबवेल चालू हों।

• तेज़ी से नए ट्यूबवेल का निर्माण, ख़राब 24 घंटे में ठीक हो।

• पानी की उपलब्धता बढ़ाने के लिए नए STP का काम तेजी से पूरा करें।

• जमीन संबंधित समस्याओं का DDA के साथ सामंजस्य स्थापित करने के लिए मुख्य सचिव को निर्देश।

• हरियाणा से आने वाले पानी में उपलब्ध अमोनिया को ट्रीट करने का 1 सप्ताह में मांगा प्लान।

• लेक्स को रिचार्ज करने पर पूरा जोर।