Delhi Excise Policy Case | आबकारी नीति मामले में के. कविता के पूर्व ऑडिटर को पूछताछ के लिए किया तलब

K. Kavitha

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (14 मार्च 2023): दिल्ली में आबकारी नीति मामले में जांच का दायरा दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। अब इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सोमवार को बीआरएस नेता के. कविता के कथित पूर्व ऑडिटर बुचिबाबू गोरंतला को दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े धनशोधन मामले में पूछताछ के लिए तलब किया है।

बता दें कि ED ने इस मामले में सीबीआई द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद जमानत पर रिहा बुचिबाबू को 15 मार्च को पेश होने के लिए कहा है। जिसके अगले ही दिन तेलंगाना विधान परिषद सदस्य के. कविता से दूसरी दौर की पूछताछ की जानी है।।