टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली, (13/03/2023): लोकसभा और राज्यसभा में राहुल गांधी के बयान को लेकर जबरदस्त हंगामा हो रहा है। राज्यसभा में भी इसे लेकर हंगामा हुआ और सदन में बीजेपी के सांसदों ने राहुल गांधी के विरोध में नारे लगाए।
इसके बाद कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़के ने कहा कि राज्यसभा में सदन के नेता ने एक सवाल उठाया, जिसका हमारे सदन से कोई संबंध नहीं था। लोकतंत्र के विषय में जो बात राहुल जी ने कही है, उन्होंने उस बात को राज्यसभा में उठाया। नियम के अनुसार यह गलत है।
मल्लिकार्जुन लड़के ने कहा कि विपक्ष की यही मांग है कि सदन में अडानी मामले पर चर्चा हो। इस महाघोटाले की जांच के लिए JPC बनाई जाए। लेकिन मोदी सरकार इससे भाग रही है और उनके ‘परम मित्र’ को बचाने के लिए सदन स्थगित करा रही है। मोदी जी भागिए मत, जवाब दीजिए… देश की जनता जवाब चाहती है।।