दिल्ली: G20 फ्लावर फेस्टिवल की हुई शुरुआत, जानें कैसे मिलेगी एंट्री

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली, (11/03/2023): दिल्ली का दिल कहे जाने वाले कनॉट प्लेस के सेंट्रल पार्क में आज से जी20 फ्लावर फेस्टिवल का आयोजन हो रहा है। जिसका आज विधिवत उद्घाटन हो चुका है। एनडीएमसी की तरफ से कनॉट प्लेस के सेंट्रल पार्क में जी-20 फ्लावर फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है।

को बता दें की 11और12 मार्च को सेंट्रल पार्क में फ्लावर फेस्टिवल का आयोजन हो रहा है। इस फ्लावर फेस्टिवल में आम जनता का प्रवेश बिल्कुल निशुल्क है। अगर आप फूलों के शौकीन है तो आपके लिए एक यह सुनहरा मौका है इस फ्लावर फेस्टिवल में आप घूमने के अलावा यहां से फूलों की खरीदारी भी कर सकते हैं। फ्लावर फेस्टिवल में अलग-अलग फूलों एवं पौधों के स्टाल लगे हैं जिससे आप उचित मूल्य पर खरीदारी कर सकते हैं।

एनडीएमसी की तरफ से आयोजित किए जा रहे फ्लावर फेस्टिवल G20 समिट को देखते हुए किया जा रहा है। आपको बता दें कि इस फ्लावर फेस्टिवल में जी20 देशों के अतिथि प्रमुख तौर पर चीन , सिंगापुर, जापान, नीदरलैंड और एनडीएमसी से जुड़े अन्य विभाग के अधिकारी शामिल होंगे।।