17 मार्च तक ED की हिरासत में मनीष सिसोदिया, जानें कोर्ट में क्या- क्या हुआ?

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (10 मार्च 2023): दिल्ली की राउस एवेन्यू कोर्ट ने कथित आबकारी घोटाले से जुड़े धन शोधन मामले में मनीष सिसोदिया को 17 मार्च तक ED की हिरासत में भेज दिया है। मनीष सिसोदिया की पेशी को मद्देनजर रखते हुए राउस एवेन्यू कोर्ट के बाहर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। ED ने कोर्ट से 10 दिनों की हिरासत मांगी थी लेकिन कोर्ट ने 7 दिनों की हिरासत दी है।

कोर्ट में क्या-क्या हुआ?

ED के वकील जोहेब हुसैन ने कहा कि ” केवल दो फोन बरामद किए जा सके हैं, सिसोदिया ने अन्य व्यक्तियों के नाम पर रजिस्टर्ड सिम कार्ड का इस्तेमाल किया है”

मनीष सिसोदिया के वकील दयान कृष्णन के माध्यम से कहा “मनी लांड्रिंग में आपसे छुपाने, रखने, उपयोग करने की उम्मीद की जाती है… इसका पता लगाया जाना चाहिए… मेरे पास एक पैसा भी नहीं मिला है। वे कहते हैं कि सिसोदिया के प्रतिनिधि विजय नायर…यह हास्यास्पद है। प्रीमियर जांच एजेंसी उन्होंने मेरे पास एक रुपए का भी पता नहीं लगाया है”

मनीष सिसोदिया के वकील कृष्णन ने कहा कि “जमानत अर्जी सूचीबद्ध की गई और जमानत अर्जी की सुनवाई से एक दिन पहले मुझे गिरफ्तार कर लिया जाता है…इस तरह का आचरण चिंता का विषय होना चाहिए “