टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (07/03/2023): दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री राजकुमार आनंद ने आज यानी मंगलवार को मानव व्यवहार और संबद्ध विज्ञान संस्थान (IHBAS) का दौरा कर मरीजों से मुलाकात किया। इस दौरान उन्होंने मरीजों से व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि मरीज सेवाओं से संतुष्ट हैं। इस बात की जानकारी राजकुमार आनंद ने ट्विटर पर तस्वीरें शेयर करके दिया है।
साथ ही, उन्होंने बताया कि ओपीडी के संचालन को बेहतर करने के लिए एक महीने के अंदर क्यू मैनेजमेंट सिस्टम (Queue Management System) शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में हम संस्थान के विकास के लिए हर सहायता प्रदान कर रहे हैं।
राजकुमार आनंद ने ट्वीट में लिखा है, “आज IHBAS में मरीजों से मुलाकात कर व्यवस्थाओं की जानकारी ली। मरीज सेवाओं से संतुष्ट दिखें। OPD के संचालन को बेहतर करने के लिए नया Queue Management System एक माह के अंदर शुरू किया जाएगा। अरविंद केजरीवाल जी के नेतृत्व में हम संस्थान के विकास के लिए हर सहायता प्रदान कर रहे हैं।”