प्रो. अनिल निगम को मिला ‘बेस्‍ट मीडिया एजुकेटर अवार्ड’

नई दिल्‍ली। मीडिया फेडरेशन ऑफ इंडिया (एमएफआई) ने वरिष्‍ठ पत्रकार एवं मीडिया के वरिष्‍ठ प्राध्‍यापक प्रो.(डॉ) अनिल कुमार निगम को ‘बेस्‍ट मीडिया एजुकेटर अवार्ड से सम्‍मानित किया है। उनको यह पुरस्‍कार मीडिया एजुकेशन में उल्‍लेखनीय कार्य करने के लिए दिया गया है। वह वर्तमान में आईएमएस गाजियाबाद (यूनिवर्सिटी कोर्सेस कैंपस) के पत्रकारिता एवं जनसंचार संकाय में प्रोफेसर एवं विभागाध्‍यक्ष के पद पर कार्यरत हैं। वह नवागंतुक विद्यार्थियों को अपने व्‍यावहारिक ज्ञान के माध्‍यम से मीडिया क्षेत्र में नवाचार और पत्रकारीय कार्य करने के लिए तैयार करते हैं।

डॉ निगम वरिष्‍ठ पत्रकार एवं लेखक हैं। वह पिछले दस वर्षों से मीडिया के छात्र एवं छात्राओं को पढ़ा रहे हैं। उन्‍होंने लगभग 18 वर्षों तक विभिन्‍न समाचार पत्र एवं पत्रिकाओं में विभिन्‍न पदों पर कार्य किया है। वह प्रिंट मीडिया के अलावा डिजीटल मीडिया में भी अपने हाथ आजमा चुके हैं। उनके विभिन्‍न शोध जर्नल, पत्र-पत्रिकाओं एवं न्‍यूज पोर्टलों में आठ सौ से अधिक शोध पत्र, आलेख, फीचर और रिपोर्ट प्रकाशित हो चुकी हैं। इसके अलावा उनकी चार पुस्‍तकें और अनेक चेप्‍टर भी प्रकाशित हो चुके हैं।