सिसोदिया की गिरफ्तारी पर केजरीवाल समेत 9 विपक्षी नेताओं ने पीएम मोदी को लिखा पत्र

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (05/03/2023): आबकारी नीति घोटाले मामले में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी पर अरविंद केजरीवाल समेत विपक्ष के 9 नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। उन्होंने कहा है कि कार्रवाई से यह प्रतीत होता है कि हम एक लोकतंत्र से निरंकुशता में परिवर्तित हो गए हैं।

पीएम मोदी को लिखे इस संयुक्त पत्र में बीआरएस प्रमुख चंद्रशेखर राव, बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, बिहार के डिप्टी उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, JKNC प्रमुख फारूक अब्दुल्ला, NCP प्रमुख शरद पवार, उद्धव ठाकरे (शिवसेना, यूबीटी) और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव शामिल हैं।

बता दें कि दिल्ली के आबकारी नीति घोटाला मामले में सीबीआई ने आठ घंटे की लंबी पूछताछ के बाद रविवार यानी 26 फरवरी को दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया था।