टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (04/03/2023): दिल्ली के सरकारी स्कूल के शिक्षकों को फिनलैंड ट्रेनिंग के लिए भेजने के मामले को लेकर दिल्ली सरकार और दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना के बीच काफी दिनों से तनाव बनी हुई थी। वहीं अब दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने दिल्ली के सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को फिनलैंड ट्रेनिंग के लिए भेजने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
साथ ही उपराज्यपाल ने ट्रेनिंग के लिए जाने वाले प्राइमरी इंचार्ज की संख्या भी 52 से बढ़ाकर 87 कर दी है। उपराज्यपाल से मिली जानकारी के मुताबिक, “29 प्रशासनिक जोन हैं और हर जोन से 3 प्राइमरी इंचार्ज फिनलैंड ट्रेनिंग के लिए जा सकेंगे।”
अरविंद केजरीवाल की सरकार ने जब पहले उपराज्यपाल को यह प्रस्ताव भेजा था तो उपराज्यपाल ने लागत लाभ का विश्लेषण कराने और देश में ही ट्रेनिंग के विकल्प तलाशने को कहा था। इसके बाद अरविंद केजरीवाल की सरकार ने 20 जनवरी को फिर से फाइल की मंजूरी देने के लिए उपराज्यपाल के पास फाइल भेजा था।।