टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (04/03/2023): दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को आज कोर्ट से जमानत नहीं मिल पाई है और सीबीआई रिमांड भी बढ़ा दी गई है। वहीं अब मनीष सिसोदिया को जमानत ना मिलने पर दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष अनिल कुमार चौधरी ने ट्विटर पर अपना वीडियो शेयर कर पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल का नाम लेने से कब तक सिसोदिया बचेंगे? साथ ही उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने दिल्ली को नया नाम “घोटाले की राजधानी’ दिया है।
उन्होंने वीडियो में कहा कि “आज शराब मंत्री तीसरी बार बेल में फेल साबित हुए। सच्चाई यह है कि शराब में महाघोटाला किया और घोटाला करने वाला सलाखों के पीछे हैं। एक लंबी सूची है, बहुत सारे राज है जो सीबीआई उगलवा रहे हैं।”
उन्होंने कहा कि “मुझे पूरा भरोसा है कि कांग्रेस पार्टी ने अपनी शिकायत में जिन लोगों के नाम लिखे हैं वो एक-एक करके सलाखों के पीछे जा रहे हैं और आगे जाएंगे। ये देखना आवश्यक है कि कब मुख्यमंत्री जी का नाम उपमुख्यमंत्री लेते हैं।”
उन्होंने अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि “एक व्यक्ति जो मुख्यमंत्री पद पर विराजमान है। वो 2013 से कहीं ना कहीं साजिश के तहत नियंत्रण विभागों से दूर रहें हैं। सच सामने आ रहा है। शराब मंत्री और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली को एक नया नाम “घोटाले की राजधानी’ दिया है।”
बता दें कि दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को आज कोर्ट से जमानत नहीं मिल पाई है और सीबीआई रिमांड भी बढ़ा दी गई है। उनकी जमानत याचिका पर 10 मार्च को सुनवाई किया जाएगा और सीबीआई रिमांड 6 मार्च तक बढ़ा दिया गया है।