केंद्र सरकार ने नैनो DAP को दी मंजूरी, किसानों को मिलेगा लाभ

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (04/03/2023): कृषि क्ष्रेत्र से जुड़े लोगों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल केंद्र सरकार ने नैनो यूरिया के बाद अब नैनो डीएपी को मंजूरी दे दिया है। इस बात की जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने आज यानी शनिवार को ट्वीट करके दिया है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने ट्वीट में लिखा है, “उर्वरक में आत्मनिर्भरता की तरफ एक ओर बड़ी उपलब्धि। भारत सरकार ने नैनो यूरिया के बाद अब नैनो DAP को भी मंजूरी दे दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के विजन आत्मनिर्भर भारत के तहत, यह सफलता किसानों को अत्यधिक लाभ देने वाली है। अब एक बैग DAP भी, एक बोतल DAP के रूप में मिलेगा।”

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के विजन के तहत, इस उपलब्धि से किसानों को लाभ मिलेगा।