टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली, (03/03/2023): दिल्ली की अग्रणी सेवा संस्था राजस्थानी अकादमी द्वारा 2 मार्च 2023 की शाम को अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस एवं होली के अवसर पर इंडिया हैबिटेट सेंटर, नई दिल्ली में 32वें काव्यत्री सम्मेलन एवं 10वें नारी गौरव सम्मान 2023 का आयोजन किया गया। राजस्थानी अकादमी दिल्ली एनसीआर में राजस्थान कला और संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए श्री राम निवास लखोटिया द्वारा स्थापित 30 वर्ष से अधिक पुराना संगठन है। अकादमी पिछले 32 वर्षों से लगातार इस कवित्री सम्मेलन का आयोजन कर रही है जिसमें सदस्य कवयित्री कविता पाठ करती हैं। अध्यक्ष डॉ गौरव गुप्ता ने स्वागत भाषण दिया और सभी अतिथियों का उपहार और राजस्थानी पटका देकर स्वागत किया। काव्यत्री सम्मेलन के मुख्य अतिथि माननीय विधि एवं न्याय राज्य मंत्री श्री एसपी सिंह बघेल थे। गैबॉन के राजदूत – महामहिम जोसेफिन पेट्रीसिया, गाम्बिया के उप राजदूत और केन्या के दूतावास के राजनयिक ने अपनी उपस्थिति से इस अवसर की शोभा बढ़ाई। काव्यत्री सम्मेलन का संचालन सचिव श्रीमती सुमन माहेश्वरी ने किया। श्रीमती नीलम सिंघवी अतिथि कवयित्री थीं और ममता मिश्रा, नीलम आनंद, निशा भार्गव, प्रतिभा सिंघल, प्रवेश धवन, रजनी बाफना, सपना प्रकाश, शांति शर्मा, सुमन माहेश्वरी और उमा मालवीय सदस्य कवयित्री थीं।
इस वर्ष के नारी गौरव सम्मान 2023 में 23 महिलाओं को सम्मानित किया गया जिन्होंने अपने पेशे में महान ऊंचाइयों को प्राप्त करने के साथ-साथ समाज की सेवा के लिए जबरदस्त काम किया है और इस प्रकार अपने आसपास की महिलाओं के लिए एक प्रेरणा हैं। मुख्य अतिथि – माननीय कानून और न्याय मंत्री ने सभी पुरस्कार विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए। इस वर्ष के पुरस्कार विजेताओं में अनु सिंह बागल, अभिनेत्री इशिका तनेजा, उद्यमी जसमीत कौर जब्बाल, विद्वान जूही राजपूत, कला श्रीथर, कुलविंदर कौर अरोड़ा, अभिनेत्री मान्या पाठक, महिला कार्यकर्ता मीतू पुरी, नेहा तलवार, प्राची गांधी, पूर्व श्रीमती इंटरनेशनल प्रियंका बहल, प्रोफेसर राधिका अब्रोल, स्वास्थ्य विशेषज्ञ डॉ. रश्मी सलूजा, गायिका रेणुका गौर, सौंदर्य विशेषज्ञ समांथा कोचर, सना सैनी, स्वास्थ्य विशेषज्ञ डॉ. शाइस्ता खान, शशि आज़ाद, शिक्षाविद डॉ. शोभा तोमर, सुमिता दत्ता रॉय, सुनीता गुप्ता, स्वाति सिंह राठौर, पूर्व एसडीएमसी चेयरपर्सन तुलसी जोशी।
माननीय मंत्री ने अपने संबोधन में आभार व्यक्त किया और अद्भुत कविता पाठ से अभिभूत थे और सभी पुरस्कार विजेताओं को बधाई दी।
मेहमानों की एक बड़ी आकाशगंगा की उपस्थिति के साथ यह आयोजन एक बड़ी सफलता थी।