नगालैंड विधानसभा चुनाव: नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी 22 तो बीजेपी 10 सीटों पर आगे

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (02/03/2023): नगालैंड में हुए विधानसभा चुनाव का आज परिणाम आने वाला है, जिसपर सभी की निगाहें टिकी हुई है। आज सुबह 8 बजे से मतों की गिनती जारी है। शुरुआती रुझानों के मुताबिक, नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी 22 सीटों पर आगे चल रही है, बीजेपी 2 सीट जीती है और 10 सीटों पर आगे चल रही है। जनता दल (यूनाइटेड) और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) 2-2 सीट पर आगे चल रही है। जबकि रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (अठावले) 2 सीट पर आगे चल रही है। तो वहीं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी 5 सीटों पर आगे चल रही है।

बता दें कि नगालैंड के 60 विधानसभा सीटों पर 27 फरवरी को मतदान हुआ था।।