JNU के नए नियम, धरना प्रदर्शन पर जुर्माना और हिंसा पर रद्द हो सकता है दाखिला

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (02 मार्च 2023): जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के नए नियमों के मुताबिक विश्वविद्यालय परिसर में धरना प्रदर्शन करने पर छात्रों पर 20,000 जुर्माना और हिंसा करने पर रद्द हो सकता है दाखिला।

“जेएनयू के छात्रों के लिए अनुशासन के नियम और उचित आचरण” में विरोध प्रदर्शन और जालसाजी जैसे विभिन्न कार्यों के लिए सजा निर्धारित की गई है और अनुशासन का उल्लंघन करने संबंधी जांच प्रक्रिया का जिक्र किया गया है। ये नियम 03 फरवरी से लागू हो गए।

बता दें कि ये नियम विश्वविद्यालय परिसर में बीबीसी का विवादित वृतचित्र दिखाए जाने को लेकर विरोध प्रदर्शन के बाद लागू किए गए। इन नियमों को लेकर जेएनयू में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सचिव विकास पटेल ने नए नियमों को “तुगलकी फरमान” कहा है। जेएनयू की कुलपति शांतिश्री डॉ पंडित ने इस बारे में अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।।