गैस सिलेंडर की कीमतों में हुआ इजाफा, कांग्रेस ने कसा तंज

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (01 मार्च 2023): होली से ठीक पहले मार्च के पहले दिन ही महंगाई की दोहरी मार आम जनता पर पड़ी है। घरेलू LPG सिलेंडर के दामों में 50 रुपए की बढ़ोतरी हुई है, वहीं 19 किलो वाले कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम में 350.50 रुपए का इजाफा हुआ है।

इस मुद्दे पर कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि नहीं चाहिए ऐसी मोदी सरकार, रसोई गैस 1,100 तो कॉमर्शियल सिलेंडर 2,100 रुपए के पार। अपने मित्रों पर खूब बरसाए प्यार, और देश की जनता करे महंगाई से हाहाकार।

गौरव वल्लभ ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार लगातार महंगाई को रोकने में विफल रही है और जनता इससे त्रस्त हो चुकी है। दूध के दाम 8 रुपए लीटर बढ़े, आटे के दाम 40% तक बढ़े, मसालों के दाम 21% बढ़े, पढ़ाई के लिए लोन पर ब्याज दर बढ़ी बेरोजगारी की दर 7.45% हुआ। 2004 से 2014 के बीच LPG पर 2 लाख 14 हजार करोड़ की सब्सिडी दी गई। जबकि बीते 9 साल में मोदी सरकार ने सिर्फ 36 हजार 500 करोड़ की सब्सिडी दी।।