दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने अपनी गिरफ्तारी को सुप्रीम कोर्ट में दी चुनौती, पूरी रिपोर्ट

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (28/02/2023): दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आज यानी मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है। सुप्रीम कोर्ट में दाखिल याचिका में उन्होंने अपनी गिरफ्तारी को चुनौती दिया है। इस मामले में आज सुनवाई होगी। इस बात की जानकारी न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने दिया है।

न्यूज़ एजेंसी एएनआई से मिली जानकारी के मुताबिक, “वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने उनकी गिरफ्तारी के खिलाफ दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की याचिका का उल्लेख किया। बोर्ड के अंत में आज मनीष सिसोदिया की याचिका पर सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट राजी हो गया।”

बता दें कि सीबीआई ने रविवार को लंबी पूछताछ के बाद दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को आबकारी नीति मामले में हुए कथित भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार किया था। सीबीआई ने कल यानी सोमवार को मनीष सिसोदिया को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया था। कोर्ट ने मनीष सिसोदिया को 5 दिन की सीबीआई रिमांड में भेज दिया है।