मनीष सिसोदिया ने की सुप्रीम कोर्ट में अपील, आज दोपहर 3:50 बजे होगी सुनवाई

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली, (28/02/2023): दिल्ली में कथित तौर पर हुए शराब घोटाले मामले में दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया है। सीबीआई द्वारा उन्हें राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश करने के बाद कोर्ट से 4 दिन की न्यायिक हिरासत दी गई है।

इस बीच दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने सुप्रीम कोर्ट से अपील करते हुए तुरंत सुनवाई की मांग की है। मनीष सिसोदिया की अर्जी पर सुप्रीम कोर्ट में आज दोपहर 3.50 बजे होगी सुनवाई। लगातार शराबबंदी को लेकर एक के बाद एक आरोपियों को सीबीआई कस्टडी में ले रही है। वही आम आदमी पार्टी इसका जमकर विरोध कर रही है और कह रही है कि राजनीतिक भावनाओं से प्रेरित होकर मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी हुई है।

वहीं भाजपा का कहना है कि मनीष सिसोदिया कट्टर बेईमान है और शराब नीति के अंतर्गत दिल्ली में घोटाला हुआ है कानून अपना काम कर रही है। आम आदमी पार्टी के नेता सड़क पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं इवेंट मैनेजमेंट के जरिए यह अपने पाप को छुपाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन ऐसा होगा नहीं।।