केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी का ‘आप’ पर हमला, ‘अपने पापों को छिपाने के लिए भगत सिंह का नाम मत लो’

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (27/02/2023): बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने आम आदमी पार्टी पर हमला करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी ने अपने पापों को छिपाने के लिए भगत सिंह का नाम नहीं लेना चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ईमानदारी के नाम पर सरकार जरूर बनाई है लेकिन ये लोग सबसे ज्यादा बेईमान साबित हुए हैं।

मीनाक्षी लेखी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि “अपने पापों को छिपाने के लिए भगत सिंह का नाम मत लो। उन्होंने (आप) ईमानदारी के नाम पर सरकार जरूर बनाई, लेकिन ये लोग सबसे ज्यादा बेईमान साबित हुए हैं। दिल्ली के बच्चे इस सरकार और पहले की सरकारों के कारण पीड़ित हैं।”

मीनाक्षी लेखी ने आगे कहा कि “कौशल प्रशिक्षण के नाम पर घोटाले किए गए। केंद्रीय एजेंसियां ​​किसी के कहने पर काम नहीं करतीं, अगर वे बीजेपी के कहने पर काम करतीं तो उन्हें (आप नेताओं को) चुनाव से पहले गिरफ्तार कर लिया गया होता लेकिन सीबीआई ने सबूत मिलने के बाद उन्हें गिरफ्तार किया है।”