टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (26 फरवरी 2023): दिल्ली के प्रगति मैदान में 25 फरवरी से 05 मार्च तक पुस्तक मेले का आयोजन किया जा रहा है। पुस्तक मेले में अलग अलग प्रकाशनों और किताबों के सैकड़ों स्टॉल लगे हैं। वहीं पुस्तक मेले में फोर लेयर्स टू योर ड्रीम लाइफ और ताबीर की लेखिका संगीता शर्मा भी मौजूद रहीं।
टेन न्यूज नेटवर्क से बातचीत करते हुए प्रसिद्ध लेखिका संगीता शर्मा ने किताब को लेकर बातचीत करते हुए कहा कि यह किताब जीवन के चार चरणों को उल्लेखित करता है। मनुष्य क्रमबद्ध तरीके से मानसिक रूप से, चेतना के रूप से विकास करता है, उन सभी का इस पुस्तक में उल्लेख किया गया है। किताब को पढ़ने के बाद आपके भीतर से एक अलग ऊर्जा प्रस्फुटित होता है। साथ ही इस पुस्तक में मानवीय जीवन में हम जिस सपने को देखते हैं, संजोते हैं उसको साकार करने का प्रयास करते हैं। उन सभी इच्छाओं का उल्लेख किया गया है।
पाठकों की संख्या में कमी को लेकर लेखिका संगीता शर्मा ने कहा कि मैं मानती हूं कि विज्ञान और तकनीक कितना भी विकास में कर ले अंततः लिखे हुए शब्दों को ही पढ़ा या सुना जाएगा तो इसीलिए मैं लेखकों का भविष्य काफी उज्ज्वल देखती हूं।
पुस्तक की उपलब्धता को लेकर बात करते हुए उन्होंने कहा कि यह किताब फोर एल लेयर्स टू योर ड्रीम लाइफ सभी ऑनलाइन मार्केटिंग प्लेटफार्म जैसे फ्लिपकार्ट, एमेजॉन पर उपलब्ध है। पाठक किसी भी प्लेटफार्म से पुस्तक खरीद सकते हैं।
बता दें कि संगीता शर्मा की किताब “ताबीर” और “फोर लेयर्स टू योर ड्रीम लाइफ” पाठकों को खूब पसंद आ रही है। संगीता शर्मा एक सफल लाइफ कोच भी हैं।
इस लिंक के जरिए आप संगीता शर्मा से संपर्क कर सकते हैं
www.coachsangeeta.com
www.instagram.com/coachsangeeta
www.facebook.com/coachsangeeta
www.youtube.com/c/coachsangeeta