टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली, (25/02/2023): दिल्ली नगर निगम के स्थाई समिति के छह सदस्यों के चुनाव पर दिल्ली हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है। कल रात एमसीडी सदन में हंगामे के बाद दोबार सोमवार को मतदान होने वाला था। एमडीसी में हंगामे के बाद सोमवार की सुबह 11 बजे तक के लिए मेयर शैली ओबेरॉय ने कार्यवाही स्थगित कर दी थी। इस बीच बीजेपी के दो पार्षदों ने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका डाली थी।
इस दौरान दिल्ली की मेयर शैली ओबेरॉय ने कहा कि जब मैंने देखा तो एक वोट अमान्य था और उसी को जब मैं घोषित कर रही थी तो भाजपा पार्षदों ने हल्ला किया।
शैली ओबेरॉय ने कहा कि मैंने अर्जुन मारवा, रवि नेगी और चंदन चौधरी के खिलाफ FIR करवाई है। मैं पीठासीन अधिकारी की तरह चुनाव करवा रही थी, मेरे पास एक-एक वोट को रिजेक्ट, एक्सेप्ट करने का अधिकार है लेकिन ये प्रक्रिया होने से पहले ही जो एक्सपर्ट आए थे उन्होंने रिज़ल्ट शीट पर बना लिया।।