टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली, (23/02/2023): कांग्रेस नेता पवन खेड़ा की गिरफ्तारी से जुड़ी याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू हो गई है। सुप्रीम कोर्ट में वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने गिरफ्तारी से प्रोटेक्शन दिए जाने की मांग की है। अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि पवन खेड़ा ने माफी मांग ली थी, गिरफ्तारी नहीं होनी चाहिए।
सुप्रीम कोर्ट में वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि पवन खेड़ा को गिरफ्तार नहीं किया जाना चाहिए, जो कार्रवाई हुई है वो अनुचित है।
इस बीच कांग्रेस नेता पवन खेड़ा की गिरफ्तारी पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि आज इमरजेंसी से भी बुरे हालात हैं, प्लेन से पवन खेड़ा को उतारा गया, हम इसकी निंदा करते हैं।