मनीष सिसोदिया के खिलाफ BJP का उग्र प्रदर्शन, मनोज तिवारी को पुलिस ने किया डिटेन

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली, (23/02/2023): दिल्ली में जासूसी कांड को लेकर आम आदमी पार्टी के दफ्तर पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आज जमकर बवाल काटा। साथ ही भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मनीष सिसोदिया के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को सीबीआई द्वारा कथित फीडबैक यूनिट जासूसी मामले में गृह मंत्रालय से मुकदमा चलाने के आदेश जारी किए गए हैं। इस मुद्दे पर मनीष सिसोदिया के इस्तीफे की मांग करते हुए दिल्ली भाजपा प्रदेश के कार्यकारणी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा की अगुवाई में तमाम कार्यकर्ता समेत दिल्ली विधानसभा नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी, समेत सांसदों ने आम आदमी पार्टी के खिलाफ एक विरोध प्रदर्शन किया।

प्रदर्शन में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने दिल्ली पुलिस द्वारा लगाए गए बैरिकेड को तोड़कर आगे बढ़ने की कोशिश की गई। प्रदर्शन को उग्र होता देख दिल्ली पुलिस ने सांसद मनोज तिवारी समेत कई कार्यकर्ताओं को डिटेन कर लिया, इसी आक्रोश में बीजेपी कार्यकर्ता ने डीडीयू चौक पर मनीष सिसोदिया का पुतला दहन किया।।