कांग्रेस नेता पवन खेड़ा को दिल्ली एयरपोर्ट पर पुलिस ने फ्लाइट से उतारा, समर्थकों ने की नारेबाजी

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली, (23/02/2023): कांग्रेस नेता पवन खेड़ा को दिल्ली एयरपोर्ट पर विमान से उतारा गया। FIR होने की वजह से पवन खेड़ा को विमान से उतारा गया है, इस बीच कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि किस धारा के अंतर्गत पवन खेड़ा को फ्लाइट से उतारा गया ये तानाशाही है।

कांग्रेस अधिवेशन में भाग लेने के लिए रायपुर जा रहे कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा को फ्लाइट से उतार दिया गया है इस पर कांग्रेस पार्टी भारतीय जनता पार्टी पर हमलावर हो गई।

कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि आज इंडिगो की फ्लाइट 6E-204 से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिल्ली से रायपुर जा रहे थे। सभी फ्लाइट में बैठ चुके थे, उसी वक्त हमारे नेता पवन खेड़ा जी को फ्लाइट से उतरने को कहा गया। ये तानाशाही रवैया है। तानाशाह ने अधिवेशन से पहले ED के छापे मरवाए और अब इस तरह की हरकत पर उतर आया।।