टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (21/02/2023): राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में 22 और 23 फरवरी को पानी नहीं आएगा। इस बात की जानकारी दिल्ली जल बोर्ड ने कल यानी सोमवार को ट्वीट करके दिया है। दिल्ली जल बोर्ड के मुताबिक, भूमिगत जलाशय एवं बूस्टर पम्पिंग स्टेशन के फ्लशिंग के वार्षिक कार्यक्रम के कारण 22 से 23 फरवरी तक जलापूर्ति प्रभावित रहेगा। दिल्ली जल बोर्ड के मुताबिक 748 शिवाजी एन्क्लेव और 04/240 मादीपुर में जलापूर्ति प्रभावित रहेगी।
दिल्ली जल बोर्ड ने इस क्षेत्र से संबंधित निवासियों को सलाह दिया है कि वे आवश्यकता के अनुसार पर्याप्त मात्रा में पानी पहले से जमा कर लें। दिल्ली के लोगों को पानी की समस्या ना हो इसके लिए दिल्ली जल बोर्ड ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है। दिल्ली जल बोर्ड ने यह भी कहा कि आपातकालीन के स्थिति में पानी मांगे जाने पर पानी का टैंकर उपलब्ध कराया जाएगा।
दिल्ली जल बोर्ड ने पानी की आपातकालीन स्थिति के लिए सेंट्रल कंट्रोल रूम की हेल्पलाइन नंबर 1916 जारी किया है। इसके अलावा दिल्ली जल बोर्ड ने तीन और हेल्पलाइन नंबर जारी किया हैं अशोक विहार के लोगों के लिए 011-27304656, पंजाबी बाग के लोगों के लिए 011- 25223658 और पश्चिम विहार के लोगों के लिए 011- 25274679 हेल्पलाइन नंबर जारी किया है।