टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (19/02/2023): राजधानी दिल्ली के विभिन्न कॉलोनियों और क्षेत्रों में कल यानी सोमवार की शाम को पानी नहीं आएगा। इस बात की जानकारी दिल्ली जल बोर्ड ने शनिवार को ट्वीट करके दिया है। दिल्ली जल बोर्ड ने बताया कि हैदरपुर डब्ल्यूटीपी के पास वीआइपी और पीतमपुरा यूजीआर में 800 एमएम व्यास पीतमपुरा वाटर मेन के साथ लूप लाइन के इंटरकनेक्शन के कारण 20 फरवरी की शाम को दिल्ली के विभिन्न कॉलोनियों और क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति उपलब्ध नहीं होगी या कम दबाव पर उपलब्ध होगी।
दिल्ली जल बोर्ड के मुताबिक, हैदरपुर गांव, शालीमार बाग, सिंगरपुर गांव, पीतमपुरा समेत कई इलाकों में जलापूर्ति प्रभावित रहेगी। साथ ही दिल्ली जल बोर्ड ने इस क्षेत्र से संबंधित निवासियों को सलाह दिया है कि वे आवश्यकता के अनुसार पर्याप्त मात्रा में पानी पहले से ही जमा कर लें।
दिल्ली जल बोर्ड की ओर से हेल्पलाइन नंबर 1916 और 011-23538495 जारी किया गया है। लोग आवश्यकता पड़ने पर हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर टैंकर से पानी मंगवा सकते हैं।