मनीष सिसोदिया ने दिल्ली की बजट की तैयारी के कारण CBI से मांगा समय, CBI के सामने आज होना था पेशी

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (19/02/2023): दिल्ली के आबकारी नीति मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को आज पूछताछ के लिए कार्यालय बुलाया था। इस मामले को लेकर मनीष सिसोदिया ने आज सुबह मीडिया से बात करते हुए बताया कि उन्होंने दिल्ली की बजट की तैयारी की वजह से सीबीआई से समय मांगा है।

मनीष सिसोदिया ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि “मुझे CBI से आज पूछताछ करने का नोटिस मिला था, मैंने उनसे अनुरोध किया है कि दिल्ली की बजट की तैयारी के कारण फरवरी के बाद वे किसी भी दिन का समय दें। बजट की तैयारी अपनी अंतिम चरण में है, फरवरी के अंत तक यह पूरा हो जाएगा।”

बता दें कि कल यानी शनिवार को मनीष सिसोदिया ने खुद ट्वीट कर जानकारी दिया था कि सीबीआई ने पूछताछ के लिए उन्हें बुलाया है। उन्होंने ट्वीट में लिखा था, “सीबीआई ने कल फिर बुलाया है। मेरे ख़िलाफ़ इन्होंने CBI, ED की पूरी ताक़त लगा रखी है, घर पर रेड, बैंक लॉकर तलाशी, कहीं मेरे ख़िलाफ़ कुछ नहीं मिला। मैंने दिल्ली के बच्चों के लिए अच्छी शिक्षा का इंतज़ाम किया है। ये उसे रोकना चाहते हैं। मैंने जाँच में हमेशा सहयोग किया है और करूँगा।”