रोली तिवारी मिश्रा और ऋचा सिंह को पार्टी आलाकमान ने किया निष्कासित | पढ़ें पूरी रिपोर्ट

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (17 फरवरी 2023): रामचरित मानस को लेकर उपजे विवाद के बाद से ही समाजवादी पार्टी में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा था। पार्टी के कई नेता दबे जुबान में ही इस विवाद का विरोध कर रहे थे। वहीं रोली तिवारी मिश्रा लगातार पार्टी आलाकमान के खिलाफ और रामचरित मानस के समर्थन में बयान दे रही थी। अब पार्टी आलाकमान द्वारा रोली तिवारी मिश्रा और ऋचा सिंह को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है।

पार्टी से निष्कासन के बाद ट्विटर पर रोली तिवारी मिश्रा ने समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा है। रोली तिवारी ने अपने ट्वीट में कहा है कि सनातन धर्मद्रोहियों के खिलाफ आवाज उठाती थी और उठाती रहूंगी।

रोली तिवारी मिश्रा ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि “16 वर्षों की निष्ठा के इस पुरस्कार के लिए आभार आदरणीय @yadavakhileshजी
राष्ट्रद्रोहियों,सनातन धर्मद्रोहियों,रामद्रोहियों के खिलाफ़ आवाज़ उठाती थी उठाती रहूँगी सनातन धर्म के स्वाभिमान प्रभु श्रीराम, श्रीरामचरितमानस के सम्मान के लिए ऐसे हज़ारों निष्कासन स्वीकार”